अरुणाचल का सच।

अरुणाचल का राजनैतिक संकट प्रदेशव्यापी राजनैतिक संकट न होकर वास्तव में कांग्रेस पार्टी का आंतरिक संकट है, जिसकी जड़ राज्य की सम्पूर्ण सत्ता की कुंजी को परिवार विशेष के पास होने की लालसा का होना तथा राज्य के सत्तापिपासुओं को दिल्ली स्थित कांग्रेसी परिवार विशेष के आशीष का होना है।