क्यों कर रहे हैं विदर्भ के किसान आत्म्हत्या ?

विधर्व महाराष्ट्र का पूर्वी क्षेत्र है जो नागपुर और अमरावती डिवीज़न को मिलाकर बना है. यह महाराष्ट्र राज्य के 31.6% जगह से बना है और इस राज्य के 21.3% आबादी यहाँ बस्ती है. इसके उतर में मध्य प्रदेश है, दक्षिण में आन्ध्र प्रदेश है, पूरब में छत्तीसगढ़ हैं और पछिम में मराठ्वारा और खानदेश रीजन महाराष्ट्र के हैं. यह भारत के मध्य में आता है.