
नीरज महाजन एंव कुलदीप शर्मा द्वारा
मैगी कै वापस आने की सभी को खुशी है । लेकिन अब सवाल तो ये उठता है की क्या मैगी हमारे बच्चों और परिवार के लिए सुरक्षित है। कही कोई करोड़ो रूपये के विज्ञापन देकर हमें बहका तो नहीं रहा। कही हमारे से कोई घोखा या फरेंब तो नहीं हो रहा।
आखिर मैगी खकर हमारे परिजन कितने स्वस्थ या तंदरूस्त रह पायेंगे?
आज जहाँ मैगी के र्निमाता अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए करोडों रूपये कर रहे हैं कही उसकी गुणवत्ता पर खर्च करते तो हमारे बच्चे और परिवार कितने स्वस्थ होते?
उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने हाल ही में पूरे प्रदेष में जगह जगह छापे मार की मैगी के सैम्पल बरामद किए हैं।
इस अभियान में हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के तमाम अफसर और जवान तारिफ के काबिल हैं जिन्होंने अपने निजि स्वार्थ को ताक पर रखकर जनता की सुरक्षा केे लिए यह मुहिम छेडी।
लगभग हर जिले में मैगी के सैम्पल फेल ही नही हुए है बल्कि उसके विरुद्ध कार्यवाही भी हुई ।
साफ जाहिर है मैगी की गुणवत्ता में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है। इस विष्य में कई बार मीडिया ने भी टिप्पनी की है और निराष जनता ने कही कही मैगी की होली जलाई है पर लगता है इसके निर्माताओं के कान में जूूं भी नहीं रेेकती।
पूरे प्रदेश अब तक मैगी के कुल 4217 सैम्पल सरकार द्वारा र्निधारित माप देड पर खरे नहीं उतरे। 3176 केसों में ऐ0 ओ0 कोर्ट ने सात करोड 88 लाख और विभिन्न न्यायालयों ने 241 केसों में 16 लाख 35 हजार रूपये का जुर्माना सुनवाया है।
आज स्थिति यह है कि ऐ0 ओ0 कोर्ट मेें 1417 वाद और न्यायालयों मे 233 – यानी 3416 में से कुल 1650 अथवा 50 प्रतिष्त से भी कम वादांे मंे र्निणय हुआ है । ये गंभीर चिंता का विष्य है क्योंकि लाखों लोगों को हानी पहुंचाने वाले बेखौफ सरेआम घूम रहे हंै।
अब तक सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही मैगी नर जितना जुर्माना हुआ है उसकी राशि – सात करोड आठ लाख 84 हजार 102 रूपये- कोई छोटी रकम नही है।
जितने मुकदमें अभी तक दाखिल हुऐ हंै तकरीबन सभी में मैगी को जुर्माना हुआ है ।
न्यायालय में विचाराधीन 138 वाद ऐसे हंै जिनमे सजा का भी प्रावधान है।
संबंधित पोस्ट
केंद्र ने आपदा राहत के लिए संशोधित मानदंड जारी किएभारत सरकार ने उपकरण पर खर्च करने के लिए राज्य आपदा राहत निधि के तहत आवंटन के 10 प्रतिशत तक राशि की अनुमति दे दी है। क्षमता निर्माण पर राज्य आपदा राहत निधि आवंटन की अधिकतम 5 प्रतिशत राशि खर्च की जा सकती है।
गाजा सीमा के पास इजरायल का औचक सैन्य अभ्यास इजरायली सेना ने गाजा पट्टी सीमा पर एक औचक अभ्यास किया। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सैन्य अभ्यास रविवार रात तक चलेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह अनपेक्षित सैन्य अभ्यास ऐसे समय में सामने आया है, जब छह महीने पूर्व इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में […]
मैगी की बिक्री में भारी गिरावटदेश में मैगी 25 वर्षो से लोगों, खासकर बच्चों की मनपसंद डिश रही है। लेकिन फिलहाल वह कुछ पदार्थो की निर्धारित सीमा से अधिक मौजूदगी को लेकर विवादों में घिरी है और कभी इसके दीवाने रहे उपभोक्ता अब मैगी से दूरी बनाने लगे हैं। कंपनी ने भी अब मैगी की बिक्री न करने का फैसला लिया है
Leave a Reply