
ताजाखबर न्यूज़ ब्यूरो द्वारा
विश्वस्तरीय शार्प काॅर्पोरेशन की पूर्ण भारतीय सब्सिडियरी शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड ने दुनिया के पहले विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले, पीएन-सीडी701 लाॅन्च करने की घोषणा की है, जो बिज़नेस मीटिंग्स के लिए न्यूनतम सेटअप के साथ ज्यादा प्रोडक्टिव वातावरण एवं बेहतर स्पेस यूटिलाईज़ेशन प्रदान करता है।
विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले – पीएन-सीडी701 खासतौर से बड़े काॅर्पोरेट्स की आफिस एवं रिमोट वर्किंग की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाईन किया गया है। अगली जनरेशन का इंटरैक्टिव डिस्प्ले स्पेस का बेहतर यूटिलाईज़ेशन सुनिश्चित करता है। यह मीटिंग्स, बोर्डरूम्स एवं ट्रेनिंग रूम्स में ज्यादा प्रोडक्टिव सहयोग प्रदान करता है, जिससे घर या आफिस से आफिशियल काॅन्फ्रेंस किए जाने के तरीके में क्रांति आ जाएगी। यह डिस्प्ले व्यवसायों के लिए माईक्रोसाॅफ्ट एवं स्काईप के सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
लाॅन्च की घोषणा करते हुए शिंजी मिनातोगवा, मैनेजिंग डायरेक्टर, शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘शार्प ग्राहकों
की विकसित होती जरूरतों को पूरा करने के लिए अभिनव प्रौद्योगिकी के विकास के लिए जाना जाता है। हमारे उत्पाद न केवल बेहतर प्रौद्योगिकी एवं लेटेस्ट फीचर्स प्रदान करते हैं, अपितु उनके जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ाते हैं। दुनिया के पहले 4के अल्ट्रा एचडी ‘विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले’ के लाॅन्च के साथ हमने एक बार फिर अपना वादा पूरा किया है और अपने ग्राहकों को सुगम आॅल-इन-वन समाधान प्रस्तुत किया है, जिसके द्वारा वो दुनिया में कहीं से भी आराम से व प्रभावशाली तरीके से काम कर सकेंगे।’’
इसके बारे में फरहाना हक, ग्रुप डायरेक्टर, डिवाईसेस, माईक्रोसाॅफ्ट इंडिया ने कहा, ‘‘संकट से उबरने के बाद अपने कार्यों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए हाईब्रिड वर्कप्लेस माॅडल में कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाना अधिकांश संगठनों की प्राथमिकता है। शार्प का विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले सिस्टम टीमों को सहयोग करने के लिए लचीलापन प्रदान करता है। वो आॅफिस के मीटिंग रूम्स या माईक्रोसाॅफ्ट सूट आॅफ प्रोडक्टिविटी ऐप्स द्वारा पाॅवर्ड वर्चुअल मीटिंग्स सहित कहीं से भी अपना काम कर सकते हैं। इसके अलावा डिवाईस का आसान प्रबंधन एवं विंडोज़10 प्रो की सर्वश्रेष्ठ इन-बिल्ट सिक्योरिटी विशेषताएं संगठनों में सुगम टीमवर्क सुनिश्चित करते हैं।’’
लाॅन्च के अलावा शार्प ने कोविड-19 के दौरान दूर बैठकर काम कर रहे वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर वर्कप्लेस साॅल्यूशंस का एक विशेष इंटीग्रेटेड पैकेज भी प्रस्तुत किया। इस विशेष इंटीग्रेटेड पैकेज में विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले, मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर, कमर्शियल एयर प्योरिफायर और डाईनाबुक लैपटाॅप है। यह पैकेज स्टार्टअप्स सहित सभी वर्कग्रुप्स, जैसे एसएमई, बीएफएसआई, बड़े संस्थानों एवं मल्टीनेशनल काॅर्पोरेट्स को वर्क फ्राॅम होम आसान, सुरक्षित व ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए बनाया गया है। रिमोट वर्किंग पैकेज सेल द्वारा या पे पर यूज़ माॅडल द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, जिससे इसकी किफायत व उपयोगिता बढ़ती है।
रिमोट वर्किंग एक्ज़िक्यूटिव्स के लिए इंटीग्रेटेड काॅर्पोरेट प्रस्तुति के बारे में मनु पालीवाल, प्रेसिडेंट-बिज़नेस साॅल्यूशंस, शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोविड 19 महामारी के कारण उत्पन्न हुए चुनौतीपूर्ण समय में कार्यस्थलों में आम तौर पर होने वाले कामकाज पर विपरीत असर पड़ा है। शार्प बिज़नेस सिस्टम्स में हमने तीव्र, प्रभावशाली एवं सुरक्षित कम्युनिकेशंस सुनिश्चित करने के लिए इंटीग्रेटेड डिजिटल साॅल्यूशन प्रस्तुत किया है। साथ ही हम प्रोफेशनल्स के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते हैं। यह साॅल्यूशन सुनिश्चित करेगा कि उनकी सेहत व स्वास्थ्य से कोई समझौता न हो तथा रिमोट इंगेज़मेंट एवं मैनेज़मेंट की एफिशियंसी और क्वालिटी बढ़े।’

पीएन-सीडी701 विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले में 4के अल्ट्रा एचडी 70’’ क्लास इंटरैक्टिव डिस्प्ले, 12+12 वाॅट बिल्ट-इन स्पीकर, हाई-क्वालिटी कैमरा एवं एक आईओटी सेंसर हब है, जो सर्वश्रेष्ठ माईक्रोसाॅफ्ट 365 कोलाबोरेशन टूल्स के साथ सुगमता से काम करता है। इस डिवाईस में बिल्ट-इन माईक्रोफोन एवं वायरलेस कास्टिंग है, जो विंडोज़ एवं एंड्राॅयड डिवाईसेस पर काम करती है। यह स्पष्ट, विज़्युअल इन्फाॅर्मेशन प्रदान करता है, ताकि अधिक प्रोडक्टिव कोलाबोरेशन एवं लर्निंग के लिए ज्यादा प्रभावशाली वर्कस्टेशन यूटिलाईज़ेशन हो एवं मीटिंग व ट्रेनिंग का आरामदायक वातावरण सुनिश्चित हो और साथ-साथ संपूर्ण सुविधा के मैनेजमेंट में सुधार हो। इसके अलावा, 10-प्वाईंट प्रोजेक्टेड कैपेसिटिव (पीसीएपी) टच टेक्नाॅलाॅजी एवं डायरेक्ट आॅप्टिकल बाॅन्डिंग ज्यादा सटीक टच प्रेसिज़न एवं प्राकृतिक पेन-आॅन-पेपर अनुभव प्रदान करता है।
यह लाॅन्च वर्चुअल रूप से किया गया, जिसमें उद्योग के 500 से ज्यादा काॅर्पोरेट ग्राहकों ने हिस्सा लिया। विंडोज़ 4के अल्ट्रा एचडी कोलाबोरेशन डिस्प्ले पूरे भारत में सीधे कंपनी द्वारा या अधिकृत शार्प डीलर्स से खरीदा जा सकता है और इसका मूल्य 11,29,000 है।
इंटीग्रेटेड डील के तहत शार्प, काॅम्पैक्ट स्मार्ट मल्टीफंक्शनल प्रिंटर, फुल साईज़ आॅफिस मल्टीफंक्शनल प्रिंटर की क्षमताओं के साथ प्रस्तुत कर रहा है। यह वर्क फ्राॅम होम, एसएमई, को-वर्किंग स्पेस, फ्रंट डेस्क, बीएफएसआई, हाॅस्पिटल्स, मीटिंग रूम्स, आर्किटेक्चरल आॅफिस, हडल स्पेस, होटल/कंपनी रिसेप्शन के लिए डिज़ाईन किया गया है। हाई-एंड एमएफपी प्रस्तुतियां एक्सेस कार्ड, डेटा सिक्योरिटी एवं एआई क्षमताओं जैसे वाॅईस असिस्ट द्वारा काॅन्टैक्टलेस प्रिंटिंग के साथ आती हैं एवं हाई स्पीड स्कैनिंग डाॅक्युमेंट्स को डिजिटईज़ करती है। शार्प ओपन सिस्टम आर्किटेक्चर एवं 10.1 ईंच टच पैनल के साथ क्लाउड प्लेटफाॅम्र्स, जैसे वन ड्राईव, गूगल ड्राईव, शेयर प्वाईंट, बाॅक्स आदि को इंटीग्रेट करना आसान है, ताकि डाॅक्युमेंट्स को आॅन-द-गो एक्सेस किया जा सके।
शार्प एयर प्योरिफायर्स में ड्युअल टेक्नाॅलाॅजी है – ‘एक्टिव’ प्लाज़्माक्लस्टर टेक्नाॅलाॅजी एवं ‘पैसिव’ फिल्ट्रेशन प्रक्रिया। शार्प एयर प्योरिफायर्स में एच14 क्लास के साथ ट्रू हेपा फिल्टर हैं। ये 99.97 प्रतिशत धूल एवं 0.3माईक्रोमीटर तक के अन्य कणों को हवा में से साफ कर देते हैं। शार्प एयर प्योरिफायर इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाॅजी, दिल्ली द्वारा प्रमाणित हैं। शार्प एयर प्योरिफायर इनडोर हवा को साफ करते हैं और महामारी के दौरान हवा में से बैक्टीरिया व वायरस को दूर कर कर्मचारियों के लिए काम का सुरक्षित वातावरण उत्पन्न करते हैं।
डाईनाबुक लैपटाॅप में बेहतरीन टेक्निकल विशेषताएं हैं। यह आपके गतिशील जीवन को आसान बनाता है। ये लैपटाॅप बिज़नेस व शिक्षा के लिए बनाए गए हैं तथा हाई क्वालिटी, भरोसेमंद एवं शानदार परफाॅर्मेंस देते हैं। कंपनी ने हाल ही में तोशिबा के लैपटाॅप डिवीज़न का अधिग्रहण किया और दुनिया का सबसे लाईट वेट लैपटाॅप प्रस्तुत किया। डाईनाबुक लैपटाॅप सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी एवं भरोसे के साथ काम की उत्पादकता बढ़ाते हैं तथा स्मार्ट फीचर्स के साथ इंटैलिजेंट डिज़ाईन बनाते हैं।
शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड:
शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड आईएसओ 9001ः2015 सर्टिफाईड कंपनी है। यह शार्प काॅर्पोरेशन, जापान की भारतीय सब्सिडियरी है, जो प्रौद्योगिकी की अनेक अभिनवताओं के साथ 108 साल पुरानी कंपनी है। सुप्रशिक्षित सेल्स व सर्विस सपोर्ट के साथ हमारा व्यवसाय भारत में 20 सालों से बाजार में अग्रणी बी2बी एवं बी2सी उत्पाद प्रदान करता है, जिनमें लेटेस्ट आॅफिस समाधानों, विज़्युअल समाधानों, होम साॅल्यूशंस की विस्तृत श्रृंखला है।
शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) 200 से ज्यादा चैनल पार्टनर्स के साथ देश के 13 शहरों में मौजूद हैं तथा विभिन्न वर्टिकल्स में ‘वन स्टाॅप समाधान’ प्रदान करते हैं।
शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) के पास विस्तृत पोर्टफोलियो है, जिसमें आॅफिस साॅल्यूशंस में डिजिटल फोटोकाॅपियर्स, मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर एवं लेज़र प्रिंटर तथा विज़्युअल साॅल्यूशंस श्रेणी में इन्फाॅर्मेशन डिस्प्ले पैनल और इंटरैक्टिव व्हाईट बोर्ड शामिल हैं। आईटी की श्रेणी में डाईनाबुक लैपटाॅप तथा होम साॅल्यूशंस की श्रेणी में कमर्शियल एयर प्योरिफायर और स्माॅल होम अप्लायंसेस हैं
संबंधित पोस्ट
गाजा सीमा के पास इजरायल का औचक सैन्य अभ्यास इजरायली सेना ने गाजा पट्टी सीमा पर एक औचक अभ्यास किया। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सैन्य अभ्यास रविवार रात तक चलेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह अनपेक्षित सैन्य अभ्यास ऐसे समय में सामने आया है, जब छह महीने पूर्व इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में […]
शशि कपूर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कारकपूर परिवार से दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले तीसरे अभिनेता हैं शशि कपूर। शशि कपूर भारत के पहले ऐसे अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम किया। उन्होंने कई ब्रिटिश तथा अमेरिकी फिल्मों में काम कर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की।
Leave a Reply