सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने गुरुवार को 750,000 डॉलर इनामी राशि वाले आस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरी वरीय सायना ने सिडनी ओलम्पिक पार्क-3 में हुए महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में चीन की सुन यू को एक घंटा 18 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 19-21, 21-14 से मात दी।
पहले गेम में सायना ने लगभग पूरे समय बढ़त बनाए रखा और 18-18 से एक समय बराबरी पर चल रहे स्कोर को अपने पक्ष में कर लिया।
पहले गेम में मिली जीत के बाद सायना ने दूसरे दौर में आक्रामक शुरुआत की और 13-7 से बड़ी बढ़त ले ली। सुन यू ने हालांकि यहां से यू टर्न लेते हुए लगातार छह अंक अर्जित कर स्कोर 13-13 से बराबर कर लिया।
सायना ने भी संघर्ष किया और स्कोर को 19-19 तक बराबर रखने में सफल रहीं, लेकिन आखिरी दो अंक जीत सुन यू ने मैच में 1-1 से बराबरी कर ली।
तीसरे गेम में हालांकि सायना ने दिखा दिया कि वह इस समय सर्वोच्च विश्व वरीय क्यों हैं। शुरू से आक्रामक रुख अपनाते हुए सायना ने एक बार बढ़त ले ली तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एकतरफा मुकाबले में तीसरे गेम जीत सायना ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इसके साथ ही सायना ने सुन यू से जीत-हार का आंकड़ा 4-1 का कर लिया।
सायना अब क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय चिर प्रतिद्वंद्वी चीन की ही शिजियान वांग से भिड़ेंगी। सायना और वांग के बीच अब तक 11 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें सायना ने छह बार जीत हासिल की है, जबकि पांच बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।(आईएएनएस)
संबंधित पोस्ट
राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा खारिजसर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर किए गए मानहानि के उस मुकदमे को खारिज कर दिया, जो बीते साल संसदीय चुनावों के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर एसएस) और महात्मा गांधी की हत्या के बारे में उनके भाषण को लेकर दायर किया गया था। महाराष्ट्र की निचली अदालत में दायर मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायायधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा एवं न्यायमूर्ति प्रफुल्ल सी. पंत की पीठ ने आरएसएस के कार्यकर्ता राजेश कुंते को नोटिस जारी किया।
मास्को की महिलाओं के बीच आयुर्वेद की धाक रूस की राजधानी मास्को में अयुर्वेद की बड़ी धाक है। देश के सबसे बड़े पर्यटन मेले के दौरान वैकल्पिक स्वास्थ्य उपाय आजमाने वाली कई महिलाओं ने इसके बारे में जानकारी दी।
भूंकप साबित हुआ प्रकिृत का उपहारअधिकतर ग्रामीणों का कहना है कि नवनिर्मित घरों की वजह से अवरुद्ध हो चुके जमीन के नीचे मौजूद पानी के स्रोत भूकंप की वजह से फिर से खुल गए हैं और अब लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति हो रहा है।
कंगना के लिए चुनौतीपूर्ण था दोहरा किरदार निभानाराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड अदाकारा कंगना रानौत 'गैंग्स्टर', 'फैशन' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों के जटिल किरदारों को बखूबी निभा चुकी हैं। लेकिन 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में दोहरा किरदार निभाना कंगना को चुनौतीपूर्ण लगा।
Leave a Reply