हिमाचल : स्कूल में आकर्षण का केंद्र बना टी-55 टैंक

हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में एक पब्लिक स्कूल में रखा गया रूस निर्मित टी-55 युद्धक टैंक इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य जी. एस. ढिल्लन ने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह टैंक केवल जंग की जीत का प्रमाण ही नहीं है, यह डलहौजी के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत भी है।”