Moto E14 Launch Date in India: 5000mAh बैटरी के साथ आता है यह स्मार्टफोन!

जैसा की आपको पता होगा MOTO एक  चीनी निर्माता कॉम्पनी है हाल ही मे कॉम्पनी MOTO E14 को भारतीय बाजारों मे लॉन्च किया है जिसे भारतीयों द्वारा इस फोन को काफी पसंद किया जा रहा है । Moto E14 मे 6.56 इंच का HD+IPS LCD का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है ओर 5000 mAh की बड़ी पावर फूल बैटरी भी मिल जाता है , आज हम इस लेख मे Moto  E14 Price in India ओर Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे । 

Table of Contents

Moto E14 Price in India

Moto E14 जैसा की आपको पता होगा की MOTROLA  की तरफ से एक न्यू बजट फोन Moto E14 को लांच किया गया है । जो भारतीय बाजारों मे MID JULY मे लांच हो रहा है जिसकी कीमत 5999 रुपये तक हो सकती है । 

Moto E14 Display

Moto E14 इस फोन मकी डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.56 इंच का HD+IPS LCD का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है । जिसमे 90 Hz का रिफ्रेश  रेट ओर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। इसका डिज़ाइन पतला और स्टाइलिश है, और यह पेस्टल पर्पल, ग्रेफाइट ग्रे, और पेस्टल ग्रीन रंगों में उपलब्ध है  दिया गया है । 

Moto E14 Camera

Moto E14 के केमरे की बात करे तो इस फोन मे डुअल केमरा  सेटअप दिया गया है जिसमे Main Camera 13 MP +0.8 का मिल जाता है ओर 5 MP Front Camera मिल जाता है । फोटोग्राफी के लिए यह एक डिसेन्ट सा कैमरा है । 

Moto E14 Processor

Moto E14मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे काफी दमदार UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गए है । इसमे इंटरनल स्टोरेज है जिसेमाइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 14  संस्करण पर चलता है, जो बजट डिवाइसों के लिए एक उपयुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम है । 

Moto E14 Bettery

Moto E14 मे 5000mAh की बैटरी है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे लंबे समय तक उपयोग और 0% से 100% तेजी से चार्जिंग कर सकता है  । 

Sharing Is Caring:

Leave a comment