आज के समय में, हर नया स्मार्टफोन नई तकनीक और शानदार फीचर्स के साथ आता है। OnePlus ने भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किया है। OnePlus 13 5G चलिए जानते हैं इस दमदार फोन की फीचर्स के बारे में।
OnePlus 13 5G Display
OnePlus 13 का डिजाइन प्रीमियम और मॉडर्न है। यह मेटल फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आता है, जो इसे एक लक्ज़री लुक देता है। इस फोन मे आपको 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका रेसोल्यूशन 1414×3168 होगा इसके अलावा इसमे 510 का ppi भी दिया गया है । ओर 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है जो स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव देता है।
OnePlus 13 5G Camera
OnePlus 13 मे केमरे की बात करे तो इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की 50MP+50MP+50MP का सेन्सर दिया गया है । ओर सेल्फ़ी कैमरा 32MP का दिया गया है जो की फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। साथ ही इसमे लो-लाइट फोटोग्राफी, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और AI बेस्ड इमेज एन्हांसमेंट फीचर के साथ आता है।
OnePlus 13 5G Battery & Charger
OnePlus 13 मे 6000 mAh की नॉन रेनॉवल बैटरी दिया गया है । जिससे पुरे दिन का बैकअप आराम से दे देता है । ओर इस बैटरी को चार्ज करने के लिये 100 WATT का फास्ट चार्जर दिया गया है । इसके अलावा इसमे 50 WATT का वायर लेस चार्जिंग का सपोर्ट भी आता है ।
OnePlus 13 5G Specification
जब बात आती है परफॉरमेंस की तो एक अच्छा प्रोसेसर ही फोन को बेस्ट बनाता है इस फोन मे Snapdragon 8 Elite का चिपसेट दिया गया है ओर यह Android 15 पर आधारित है
रेम ओर स्टॉरिज : इस फोन मे आपको 12GB/256GB ओर 16GB/512GB के 2 वेरीउन्ट देखने को मिल जाएंगे ।
OnePlus 13 5G Launch And Price
OnePlus 13 5G यह फोन ग्लोबल मे 31 अक्टोम्बर 2024 को लॉन्च हो गया है । ओर यह मोबाईल भारतीय बाजारों मे आपको जनवरी 2025 को देखने को मिल जाएगा
OnePlus 13 की शुरुआती कीमत ₹69,999 होने की संभावना है। यह फोन भारत में जनवरी 2025 से उपलब्ध हो सकता है।