जब बात आती है न्यू स्मार्टफोन की तो Poco ने अपने फीचर्स से अपने ग्राहकों के दिल मे अपनी जगह बनाई है ओर इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए पोंको ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco M7 Pro को मार्केट मे पेश किया है इसके साथ यह फोन बजट फ़्रेंडली फोन भी होने वाला है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Poco M7 Pro के फीचर की जानकारी देंगे ।
Poco M7 Pro Display
Poco M7 Pro मे डिस्प्ले की बात करे तो इसमे आपको 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रेसोल्यूशन 1080×2400 दिया गया है । 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । जिसमे 1000 निट्स की ब्राइट्निस दी गई है जिससे तेज घूप मे भी इसकी डिस्प्ले दिखाई देगी ।
Poco M7 Pro Camera
Poco M7 Pro मे आपको डुआल कैमरा सेटअप दिया गया है । जिसमे प्राइमेरी कैमरा 50MP+2 MP का सेन्सर दिया गया है यह कैमरा फोटोग्राफी लवर के लिये बेस्ट कैमरा है । ओर इसमे सेल्फ़ी लवर के लिये 20 MP का सेन्सर दिया गया है । इसके अलावा इसमे आप 4K 30FPS तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हो ।
Poco M7 Pro Battery & Charger
Poco ने अपने यूजर की जरूरतों को द्यान मे रखते हुए Poco M7 Pro मे 5110 mAh की बड़ी बैटरी दी है जिससे यह आपको पूरे दिन का बैकअप दे देता है ओर इसे चार्ज करने के लिये 45 WATT का फास्ट चार्जर दिया है जो इसे 45 मिनट मे फूल चार्ज कर देता है ।
Poco M7 Pro Performance
Poco ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco M7 Pro यह आता है MediaTek Dimensity 7025 Ultra के ऊपर आता है जिसमे आप हेवी गेम प्ले कर सकते हो । इसमे आपको 6GB/128 ओर 8GB/256GB के वेरीउन्ट देखने को मिल जाता है ।
Poco M7 Pro Price
Poco M7 Pro भारतीय बाजार में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हो सकता है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और Poco की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह कीमत जगह के हिसाब से अलग अलग हो सकता है ।