Techno Spark 20 Pro+ Price in India: 108MP के साथ आ रहा है यह स्मार्टफोन!

Techno की तरफ से जल्द ही आपको भारतीय बाजारों मे  देखने को मिल सकता है techno की न्यू वेरियट Techno Spark 20+ जो की एक बजट फोन होने वाला है । यह फोन उन लोगों के लिए है जो एक अच्छे डिस्प्ले, कैमरा, ओर बैटरी लाइफ की तलाश कर रहे है । जसमे आपको 6.8 इंच का डिस्प्ले ओर 5000 mAh का बैटरी दिया गया है । 

Table of Contents

Tecno Spark 20 Pro+ Price in India

बात करे Tecno Spark 20 Pro+ Price in India के बारे मे तो ये फोन अक्सपेक्टेड प्राइस 13,999 रुपये  के आस पास होने की संभावना है । यह फोन अगस्त महीने मे भारतीय बाजारों मे देखने को मिल सकता है । यह फोन एक बजट फोन है ।   

Techno Spark 20 Pro+ Display

Techno Spark 20 Pro+ मे 6.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है । जिसका रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सेल मिल जाता है । साथ ही इसमे 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है । 

Techno Spark 20 Pro + Display
Techno Spark 20 Pro + Display

Techno Spark 20 Pro+ Camera

Techno Spark 20 Pro+ की केमरे  की बात करे तो इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है । जिसमे प्राइमेरी सेंसेर 48 MP ओर 2 MP माइक्रो लेंस ओर 2 MP का डेप्थ सेंसेर दिया गया है साथ ही सेल्फ़ी की बात करे तो सेल्फ़ी कैमरा 16 MP का होने वाला है । ओर यह फोन फोटो ग्राफी के लिए बेस्ट कैमरा हो सकता है । 

Techno Spark 20 Pro + Camera
Techno Spark 20 Pro + Camera

Techno Spark 20 Pro+ Battery & Charger

Techno Spark 20 Pro+ मे 5000 mAh की नॉन – रेनुवल  पावरफूल बैटरी दी गई है ओर इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है । अगर आप इसे 0% से 100% तक चार्ज करने मे यह 45 मिनट मे फूल चार्ज कर सकता है । 

Techno Spark 20 Pro+ Ram & Storage

Techno Spark 20 Pro+ ने अपने स्मार्टफोन को बेहतर करने के लिया इसमे 6GB रेम ओर 128GB का इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है । ओर इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है । 

Techno Spark 20 Pro+ Processor

Techno Spark 20 Pro+ की प्रोसेसर की बात करे तो कंपनी मे इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को बेहतर बनने के लिए इसमे शानदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया हुआ है  जीमे कॉम्पनी ने Media Tek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया हुआ है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है ओर  जो 4G VoLTE को सपोर्ट करता है ओर इसमे OS Android 12 मिल जाता है ।   

 

Sharing Is Caring:

Leave a comment