50MP कैमरा, 8GB रैम ओर 128GB ROM के साथ ₹8,999 मे लांच हुआ MOTO का धाकड़ फोन, जल्दी खरीदे

Motorola G24 Power मोबाइल 30 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था। फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.56-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (HD+) के साथ आता है। Motorola G24 Power ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 4GB, 8GB रैम के साथ आता है। Motorola G24 Power Android 14 चलाता है और यह 6000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी द्वारा संचालित है।

Table of Contents

Moto G24 Power Display

 Moto ने हाल ही मे अपना न्यू Moto G24 Power को लांच कर दिया गया है । अगर Moto G24 Power की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.56 INCH+IPS LCD की डिस्प्ले मिल जाता है । ओर 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है । इसके अलावा आपको इसमे 563 nits की Peek Brightness दिया गया है जो आउट्डोर मे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है ।

Moto g24 DIsplay
Moto g24 DIsplay

Moto G24 Power Camera

Moto g24 Power मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गए है । जिसमे आपको फोटो खिचने के 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी  + 2 मेगापिक्सल  का कैमरा दिया गया है । ओर सेल्फ़ी खिचने के लिये 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है ।

Moto g24 Camera
Moto g24 Camera

Moto G24 Power Price

Moto G24 Power की प्राइस की बात करे तो इसमे दो वेरीयंट  मिल जाते है । जिसमे 4GB/128GB वाले फोन की कीमत 8249 रुपये से स्टार्ट है । ओए 8GB/128GB वाले फोन की कीमत 8,999 हो सकती  है । भारत मे Moto g24 Power की कीमत 8 फरवरी 2024 से 8,999 से शुरू होगी ।

Moto G24 Power Feature & Specification

Feature Specification
Processor
MediaTek Helio G85
RAM
4GB/8GB
Storage
128GB
Display
6.56 INCH
Refresh Rate
90 Hz
Rear Camera
50 MP + 2 MP
Front Camera
16 MP
Battery
6000 mAh
OS
Android 14
Charger
33 WATT

Moto G24 Power Battery & Charger

मोटरोला ने अपने न्यू स्मार्टफोन मे Moto g 24 Power मे काफी बड़ी बैटरी दी हुई है मोटों ने 6000 mAh की बैटरी दिया गया है । ओर साथ ही 33WATT का चार्जर दिया गया है । इसे 0% से 100% चार्ज करने मे 1.5 घंटे से 2.00 घंटे लग सकते है । फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 1-2 दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते है ।

Moto G24 Power Processor

प्रोसेसर की बात करे तो यह आता है MidiaTek Helio G85 साथ आता है ओर ये 4G प्रोसेसर है । OS UI दिया है ।  ओर 4GB/128GB ओर 8GB/128GB के दो वेरीउअट देखने को मिल जाते है जिसमे 1000 GB  तक storage बड़ा सकते है । इसमे फिंगरर्प्रिन्ट सेन्सर दिया गया है ।  इस प्राइस रेंज मे ये एक बेस्ट फोन है । मोटों g24 पावर Android 14 पर चलता है ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Sharing Is Caring:

Leave a comment