Oppo ने हमेशा अपने Reno सीरीज स्मार्टफोन्स में इनोवेशन और स्टाइल का बेहतरीन तालमेल पेश किया है। इसी कड़ी में Oppo Reno 13 स्मार्टफोन आने वाला है। इस डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इसे प्रीमियम सेगमेंट का एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। आइए, Oppo Reno 13 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo Reno 13 Display
Oppo Reno 13 में आपको स्लिम और प्रीमियम डिज़ाइन मिलेगा। इसकी डिस्प्ले 6.59 इंच की AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी। यह कर्व्ड एज डिज़ाइन और बेज़ल-लेस लुक के कारण एक शानदार एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा इसमे 1200 निट्स की पिक ब्रिटनेस भी आता है । ओर इसका रेसोल्यूशन 1256×2760 पिक्सल दिया गया है ।
Oppo Reno 13 Camera
Oppo Reno 13 मे डुआल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमेरी कैमरा 50MP+8MP का सेन्सर देखने को मिल जाता है ओर साथ ही बात करे सेल्फ़ी कैमरा की तो आपको सेल्फ़ी के लिये 50MP का कैमरा दिया गया है । ओर आप इसमे 4K 30 FPS तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हो ।
Oppo Reno 13 Ram & Storage
फोन को चलाने के लिये ओर मेमोरी सेव करने के लिये पावरफूल रेम ओर स्टॉरिज का होना जरूरी है ऐसे मे Oppo कंपनी ने कस्टमर्स मे इस रिक्वीरमेंट को ध्यान मे रखते हुए, फोन मे 12GB Ram और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं l
Oppo Reno 13 Battery & Charger
इसमें 5600mAh की बैटरी होगी, जो 8 0W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। सिर्फ 20 मिनट में यह फोन 80% तक चार्ज हो सकता है। ओर इसमे रिवर्स चार्जर का सपोर्ट भी मिलता है ।
Oppo Reno 13 Specification
Oppo Reno 13 की प्रोसेसर की बात करे तो यह Android v15 मे रन करेगा इसमे आपको MediaTeck Dimensity 8350 का चिपसेट दिया हुआ है । यह एक दमदार प्रोसेसर है ।
Oppo Reno 13 Price in India
नये साल मे लॉन्च हो रहा हैं जिसमे 50 MP +Camera 5600 mah Battery और साथ 120hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट जो की इसको बनाता हैं, के पावरफुल कैमरा और गेमिंग फोन और साथ Oppo अपने कस्टमर्स को नये साल मे बड़ा ऑफर दे रहा हैं यह फोन इंडिया मे केवल 29,990 रुपैया मे लॉच होने वाला हैं
Oppo Reno 13 Launch in India
जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन बजट Price के लॉन्च होता हैं तो उसके लिए यूजर को इंतजार करना पड़ता हैं, ठीक ऐसा ही होने वाला हैं, Oppo कस्टमर्स के लिए क्योकि कंपनी से स्पेसिफिकेसन तो लिक हो गया हैं लेकिन अभी यह इंडियन मार्केट मे कब लॉन्च होगा इसका कोई कॉन्फाॅर्मेसन नही आया हैं चुकी यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट मे उपलब्ध हैं, इसके हिसाब से इसके price और Specifications का आईडिया मिल गया हैं फोन लॉन्च को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टलस पर जानकारी साझा किया