Realmi V60 Launch Date in India कन्फर्म, मिलेगा 12 GB रेम ओर 5000 mAh की बैटरी!

Realmi V60; आपको जैसा की पता होगा की रेयलमि एक  चीनी कम्पनी है जिसने अपना न्यू फोन Realmi V60 को लौच किया है जिसे जल्द ही भारतीय बाजारों मे देखा जा सकता है । Realmi V60 एंड्रॉयड 14 मे चलता है ओर 5000mAh नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिल जाती है । 

 

Table of Contents

Realmi V60 Launch in India

रेयलमि भारतीय बाजारों मे लॉन्च करने जा रहा है अपने सीरीज का का न्यू फोन Realmi V60 जो की 8 Augast लो भारतीय बाजार मे देखने को मिल जाएगा । जिसकी कीमत 10,999 रुपये तक की हो सकती है । 

Realmi V60 Display

Realme V60 की डिस्प्ले 6.67 इंच की IPS LCD है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1604 पिक्सल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जो स्मूथ और रिस्पॉन्सिव विजुअल अनुभव प्रदान करती है। डिस्प्ले का पिक्सल डेंसिटी 264 PPI है, जो स्पष्ट और शार्प इमेज क्वालिटी सुनिश्चित करती है

Realmi V60
Realmi V60

Realmi V60 Camera

Realme V60 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है   32MP  रियर कैमरा है, जो वाइड एंगल और PDAF (Phase Detection Autofocus) के साथ आता है। इसमें LED फ्लैश और पैनोरमा मोड भी शामिल है। फ्रंट में एक 8MP सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरे 1080p @ 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । 

Realmi V60 Processor

Realme V60 मे MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2x 2.4 GHz Cortex-A76 और 6x Cortex-A55 कोर होते हैं, और ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU होता है।

 यह फोन 6GB या 8GB RAM और 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्पों में भारतीय बाजारों मे देखने को मिल जाएगा 

 

Raelmi V60 Battery

Realme V60 में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो लंबे समय तक चलने की सर्विस दे सकती है । यह 15W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। इस बैटरी के साथ, फोन सामान्य उपयोग के लिए लगभग 1-2 दिनों तक चल सकता है, जिसमें कॉलिंग, इंटरनेट ब्राउज़िंग, वीडियो देखना, और गेमिंग शामिल हैं

Sharing Is Caring:

Leave a comment