iQOO NEO 9 Launch Date in India, लॉन्च होने वाला 50MP केमरे वाला फोन, बस इतने कीमत मे

iqoo-neo-9

iQOO NEO 9 SERIES; हॅलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है IQOO की तरफ से आने वाले IQOO  NEO 9 सीरीज की  यह स्मार्टफोन जल्द ही  चायनीस मार्केट मे  दिसेम्बर के अंत मे लॉन्च किया जाएगा । 2024 मे यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट मे देखा जा सकता है । यह फोन 144 Hz रिफ्रेश रेट 6.78 इंच कि बड़ी डिस्प्ले दिया गया है . 2800×1260 का रेसोल्यूशन मिल जाता है । आइए जानते है इसके बारे मे …….

Table of Contents

1. iQOO NEO 9 DISPLAY

iQOO NEO 9 की डिस्प्ले का डिजाइन PUNCH HOLL DISPLAY देखने को मिल जाता है।   इस फोन मे 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले ओर 144 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है . इस फोन मे 2800×1260 का रेसोल्यूशन मिल जाता है ।

2. iQOO NEO 9 CAMERA

iQOO NEO 9; इस फोन मे कैमरा क्वालिटी बहुत बड़िया दिया गया है iQOO NEO 9 के रेयर साइड मे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है इसका मैंन सेंनसर 50MP का है जो SONY की तरफ से IMAX920 रहेगा ओर साथ ही OS का सपोर्ट भी रहेगा ओर इसके साथ ही 2MP+2MP का सेकंड सेंनसेर मिल जाता है ओर स्मार्टफोन के फ्रन्ट कैमरा की बात करे तो 32MP का कैमरा दिया गया है ।

3. iQOO NEO 9 BATTERY & CHARGER

iQOO NEO 9 मे बैटरी 5500mAh की एक पावरफुल बैटरी दिया गया है ओर साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 100WATT का दमदार चार्जर भी बॉक्स मे देखने को मिल जाता है बैटरी बैकअप इस स्मार्टफोन का काफी बड़िया रहने वाला है 100 WATT की फास्ट चार्जर से आप इसे जल्दी ही चार्ज कर सकते हो ओर इसका चार्जर TYPE-C पिन के साथ आ जाता है ।

4. iQOO NEO 9 PROCESSOR

iQOO NEO 9 इस स्मार्टफोन की पेरफ़ॉर्मेंस की बात करे तो इसमे SNAPDRAGON 8 GEN 2 देखने को मिल जाता है साथ ही इसमे ही इसमे स्मूद गेमिंग का मज़ा ले सकते हो ओर किसी भी टास्क को आराम से पूरा कर सकते हो ओर साथ ही 8GB से लेकर 16GB तक की RAM ऑप्शन देखने की मिलेंगे जो की 512 GB STORAGE के साथ आएंगे ।

5. iQOO NEO 9 FEATURE & SPECIFICATION

FEATURE SPECIFICATION
DISPLAY
6.78 INCH
FRONT CAMERA
32MP
REAR CAMERA
50MP+2MP+2MP
RAM
12GB
STORAGE
256GB
BATTERY CAPACITY
55000mAh
PROCESSOR
SNAPDRAGON 8 GEN 2
OS
ANDROID 14
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sharing Is Caring:

Leave a comment