OnePlus 12 बाप रे इतने धांसू फीचर , जाने इसकी कीमत………

OnePlus 12 जो  वनप्लस द्वारा लॉन्च किया जाएगा, उसका असली लुक लीक हो गया है, ओर इसमे कुछ लाजवाब फीचर भी है | लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीरें और विशेषज्ञताएं सामने आ गई हैं, जो उपभोक्ताओं में उत्साह भर रही हैं |।

 
OnePlus-12

Table of Contents

OnePlus 12 Launch In India

OnePlus के इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट मे 5 दिसम्बर को  लॉन्च कर दिया है फोन को अब ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की बात हो रही है. अभी तक भारतीय बाजार मे लॉन्च की डेट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है |

OnePlus 12 Display

वनप्लस के इस फोन में 6.82 इंच के बड़े डिस्प्ले साइज़ को दिया गया है, जिसका डिस्प्ले टाइप AMOLED है. इसकी डिस्प्ले में 1440 x 3168 पिक्सल का रेसोल्यूशन देखने को मिल रहा है, जिसका ऐस्पेक्ट रेसीओ 20:9 है. इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है. इस फोन में 510 ppi पिक्सल डेन्सिटी को दिया गया है. इसके डिस्प्ले की खास बात यह है, कि इसमें गोरिला ग्लास v5 का पर्टेक्टशन देखें को मिलता है. पंच होल डिजाइन में डिस्प्ले को बनाया गया है.

OnePlus-12
OnePlus-12

OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात करे तो onepluse के कैमरा मे काफी ज्यादा IMPROVMENT देखने को मिल जाता है फोन मे टेली फोटो लेंस मिल जाता है फोन में ट्रिपल कैमरा सेन्सर को दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP वाइड ऐंगल जो f/1.7 के साथ आता है, 48 MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 64 MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है,   OnePlus 12 में सेल्फ़ी लेने के लिए 32 MP का सिंगल कैमरा सेन्सर को दिया गया है.

OnePlus-12-2
OnePlus-12-2

OnePlus 12 Feature & Specification

OnePuse 12; इस स्मार्टफोन के फीचर ओर स्पेसिफिकैशन के बारे मे नीचे बॉक्स मे दिया गया है |

Feature Specification
RAM
8 GB
PROCESSOR
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM Type
LPDDR5X
Rear Camera
50 MP + 48 MP + 64 MP
Front Camera
32 MP
Internal Memory
256 GB
Battery
5400 mAh
Storage Type
UFS 4.0
Display
6.82 inches (17.32 cm)
CPU Speeds
3.3 GHz (Single core, Cortex X4) + 3.2 GHz (Penta Core, Cortex A720) + 2.3 GHz (Dual core, Cortex A520)
Launch Date
January 24, 2024 (Expected)
Operating System
Android v14
Custom UI
Oxygen OS
Weight
220 grams

OnePlus 12 Bettery & Charging

OnePlus 12; वनपप्लस अपने स्मार्टफोन OnePlus 12 मे 5400 mAh की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को लगाया गया है , जो 55 मिनट में वायरलेस चार्जर से 0 – 100% तक चार्ज हो जाता है. इसमें वायर चार्जर SuperVOOC 100W का सपोर्ट दिया गया है, जो 26 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है.

Facebook
Twitter
LinkedIn
Sharing Is Caring:

Leave a comment